Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मेघना गुलजार की नई फिल्म का ऐलान, पृथ्वीराज सुकुमारन और करीना कपूर नजर आएंगे एक साथ

Aryan
14 April 2025 12:06 PM IST
मेघना गुलजार की नई फिल्म का ऐलान, पृथ्वीराज सुकुमारन और करीना कपूर नजर आएंगे एक साथ
x
करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' में नजर आएंगे।

मुंबई। बॉलीवुड में एक नई जोड़ी दर्शकों को देखने को जल्द ही मिलेंगी। मेघना गुलजार ने अपने निर्देशन में नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। जिसमें करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुरमारन एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। सोमवार (14 अप्रैल, 2025) को इस फिल्म के बनने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है।

'दायरा' में नजर आएंगी जोड़ी

करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' में नजर आएंगे। 'राजी' और 'तालवर' जैसी शानदार फिल्में देने वाली मेघना अब जंगली पिक्चर्स के साथ तीसरी बार फिल्म बनाने जा रही हैं। 'दायरा' एक क्राइम ड्रामा है। फिल्म के ऐलान के बाद फैंस उत्साहित हो गए है।

' उनके साथ यह सफर और रोमांचक होगा'

करीना ने इस फिल्म की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा, “मैं हमेशा निर्देशक के निर्देश पर काम करने वाली अभिनेत्री रही हूं। इस बार मेघना गुलजार जैसे शानदार निर्देशक के साथ काम करना मेरे लिए खास है। पृथ्वीराज के अभिनय की मैं कायल हूं। उनके साथ यह सफर और रोमांचक होगा। ‘दायरा’ मेरी ड्रीम टीम का प्रोजेक्ट है। आइए इसे खास बनाएं।” इस प्रोजेक्ट को लेकर करीना काफी उत्साहित नजर आ रही है।

आखिरी बार सिंघम रिटर्न्स में दिखी थी करीना

करीना कपूर अपनी चुलबुली ऐंक्टिग और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती है। बता दें कि करीना कपूर को पर्दे पर आखिरी बार सिंघम रिटर्न्स में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ अजय देवगन,अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर समेत कई बड़े सितारे नजर आए थे। लेकिन रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी।

मेघना की 'राजी' और 'सैम बहादुर' छाई

मेघना गुलजार ने इससे पहले फिल्म राजी और सैम बहादुर बनाई थी।इन फिल्मों को फैंस ने काफी पंसद किया। टिकट खिड़की पर यह फिल्में सफल घोषित की गई थी।

Next Story