Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजद और कांग्रेस के बीच बैठक! तेजस्वी के साथ बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शामिल, जानें किन मुद्दों पर होगी बात

Varta24 Desk
15 April 2025 5:56 AM
राजद और कांग्रेस के बीच बैठक! तेजस्वी के साथ बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शामिल, जानें किन मुद्दों पर होगी बात
x
इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर बात हो सकती है।

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा इस साल चुनाव है। चुनाव से पहले सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है। वहीं बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक का दौर जारी है। जहां पहले पटना में एनडीए की बैठक हुई थी। इसके बाद दरभंगा में एनडीए के सभी प्रमुख नेताओं की बैठक हुई थी। हालांकि अब महागठबंधन के के नेताओं के बीच बैठक हो रही है।

राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच बैठक

दरअसल, आज दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच बैठक हो रही है। इस बैठक को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर बात हो सकती है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के साथ राजद के वरीय नेता भी मौजूद रहेंगे। वहीं इस बैठक में सीएम चेहरा को लेकर भी बात हो सकती है।

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस सजग

हालांकि बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस काफी सजग दिख रही है जबकि हाल में ही कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया। सवर्ण समाज से आने से वाले अखिलेश सिंह की जगह बिहार की कमान दलित समाज के राजेश कुमार को सौंप दी। यहां तक कि कई जिलाध्यक्ष बदले गए हैं। कन्हैया कुमार ने नेतृत्व में पदयात्रा निकाली थी। इस पदयात्रा में राहुल गांधी भी इसमें शामिल हुए थे।

Next Story