
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मेरठ हत्याकांड: क्यों...
मेरठ हत्याकांड: क्यों किए पति के टुकड़े, सोच जानकर फूट पड़ेंगे आंसू

मेरठ हत्याकांड में आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने सौरभ के शव को काटकर अलग-अलग इसलिए किया ताकि कोई उसे पहचान ना सके। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने सौरभ की कलाइयां इसलिए काट दीं ताकि पुलिस उसकी उंगलियों के निशान से पहचान न कर सके। साथ ही, गला काटकर सिर अलग कर दिया गया था ताकि बिना सिर वाले शव की पहचान करना मुश्किल हो जाए।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून से सने चादर, तकिए और बाथरूम की टाइल्स व नल का पानी भी जांच के लिए सुरक्षित किया है। आरोपियों ने बताया कि वे शव को सूटकेस में भरकर फेंकना चाहते थे, लेकिन शव पूरा नहीं आया और सूटकेस के अंदर खून के निशान रह गए।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
23 मार्च को सौरभ राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डरावने खुलासे हुए थे। मेरठ के एएसपी अंतरिक्ष जैन के मुताबिक, शव पर कई चाकू के घाव थे, जिनमें बाईं तरफ तीन गहरे घाव शामिल थे। गले और कलाई पर कटे हुए निशान थे और ये दोनों अंग शव से अलग कर दिए गए थे। पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण हेमरेजिक शॉक बताया गया।
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने 12 मार्च को सौरभ को छाती में कई बार चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े करके सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया गया। पुलिस ने मामले से जुड़े 10-12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं और सभी सबूत जुटाए हैं। मामले की गहराई से जांच जारी है।