Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मेरठ में शख्स ने घर पर फहराया फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

DeskNoida
26 April 2025 11:20 PM IST
मेरठ में शख्स ने घर पर फहराया फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
x

मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में शनिवार को पुलिस ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति को अपने किराए के मकान पर फिलिस्तीन का झंडा फहराने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी का नाम आज़म उर्फ आमिर खान है जो हाजी भूरा के घर में किरायेदार के तौर पर रह रहा था। यह मामला ब्रह्मपुरी क्षेत्र के ट्रांसफॉर्मर वाली गली, तारापुरी का है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, झंडे को नीचे उतारा गया और आरोपी के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का मकसद क्या था।

हाल ही में देश में संवेदनशीलता और सतर्कता और बढ़ा दी गई है, खासतौर पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद। पहलगाम के बाइसरन मैदान में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमला कर 26 लोगों की जान ले ली थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा चौकन्नी हो गई हैं और ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

मेरठ में हुई इस घटना को भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है, क्योंकि वर्तमान माहौल में किसी भी प्रकार के झंडे या प्रतीक चिन्ह का सार्वजनिक प्रदर्शन तनाव बढ़ा सकता है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Next Story