Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एमसी स्टेन ने इंस्टाग्राम डीएम में इन्फ्लुएंसर्स को किया फ्लर्टी मैसेज, हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

Varta24 Desk
24 March 2025 1:25 PM IST
एमसी स्टेन ने इंस्टाग्राम डीएम में इन्फ्लुएंसर्स को किया फ्लर्टी मैसेज, हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल
x
एमसी स्टेन ने कथित तौर पर उन्हें गॉर्जियस और सुंदर कहकर संदेश भेजा था। इनमें से कई इन्फ्लुएंसर्स ने इंस्टाग्राम पर उनके मैसेज के स्क्रीनशॉट को शेयर किया।

मुंबई। बिग बॉस 17 के विनर रैपर एमसी स्टेन का एक इंस्टाग्राम डीएम चर्चा में बना हुआ हैं। फिलहाल इन्फ्लुएंसर्स को भेजे गए उनके कथित फ्लर्टी मैसेज के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए हैं। वहीं एमसी स्टेन के डीएम में कई इन्फ्लुएंसर्स ने इंस्टाग्राम पर उनके डीएम में एंट्री करने का आरोप लगाया है।

कई इन्फ्लुएंसर्स ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट किया शेयर

बता दें कि एमसी स्टेन ने कथित तौर पर उन्हें गॉर्जियस और सुंदर कहकर संदेश भेजा था। इनमें से कई इन्फ्लुएंसर्स ने इंस्टाग्राम पर उनके मैसेज के स्क्रीनशॉट को शेयर किया। उनमें से एक इन्फ्लुएंसर मिसिमी कश्यप थीं, वह काफी चौंक गईं, जब उन्हें अपने डीएम में एमसी स्टेन का मैसेज मिला। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि रैपर ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक मैसेज किया- यो क्या क्रेक्सिन गर्ल है, डैम उफ्फ बहुत सुंदर।

हालांकि ऐसा यह पहली बार नहीं है, जब एमसी स्टेन डीएम ड्रामा के बीच फंसे हैं। कुछ दिन पहले ही इन्फ्लुएंसर नैला हुसैन ने भी एक ऐसा ही स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें रैपर का एक संदेश दिखाया गया था, जिसमें लिखा था, अस्सलाम वालेकुम आप बहुत खूबसूरत लग रहे हैं, हे भगवान। इसके अलावा एक और इन्फ्लुएंसर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें मैसेज में लिखा था- आपका डायल क्या है, आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं, हे भगवान।

लोगों ने रैपर को उनके इस व्यवहार के लिए लगाई फटकार

वहीं जैसे ही स्क्रीनशॉट वायरल हुए वैसे ही लोगों ने रैपर को उनके इस व्यवहार के लिए जमकर फटकार लगाई है। कुछ ने उनकी आदत को डरावना भी कहा जबकि एक यूजर ने कहा उसे खुद को शर्मिंदा करना बंद करना पड़ेगा। दूसरे ने लिखा, यह बेहद शर्मनाक है। मालूम हो कि 2024 में एमसी स्टैन ने खुलासा किया था कि उनका अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड बूबा से ब्रेकअप हो गया है। जब से उन्होंने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की है, तभी से वह सोशल मीडिया से गायब हैं। उन्होंने आखिरी बार 30 नवंबर 2024 को एक पोस्ट किया था। तब से वह सोशल मीडिया से गायब हैं।

Next Story