
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बोलीं मेयर- गाजियाबाद...
बोलीं मेयर- गाजियाबाद को 100% करेंगे भूमाफिया मुक्त, विजय नगर में गरजा नगर निगम का बुलडोजर

गाजियाबाद। विजय नगर क्षेत्र के वार्ड 7 सुदामापुरी डूंडाहेड़ा स्थित नगर निगम की भूमि पर बादल यादव नामक व्यक्ति ने कोर्ट में केस ड़ालकर अपनी भूमि बताते हुए स्टे ले लिया था और अपना कब्जा कर प्लाटिंग करनी शुरू कर दी थी जिसमे नगर निगम भी स्टे के अगेंस्ट में कोर्ट गया और कल कोर्ट ने उक्त भूमि को नगर निगम की बताते हुए केस निगम के पक्ष में कर दिया जिसको लेकर महापौर एवं नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ रात को ही प्लानिंग कर आज सुबह अपनी भूमि से अवैध कब्जे का ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए 5500 वर्गमीटर(सवा एकड़) भूमि खाली कराई है जिसकी लागत लगभग 35 करोड़ की है।
सुबह 9:30 बजे से 4 बजे तक कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है जिसमे 10 बुलडोजर 10 डम्पर को लगाया गया और भूमि खाली कराकर साथ के साथ तार फेंसिंग की कार्रवाई भी की गई और बादल यादव के खिलाफ FIR की कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक ने स्वम खड़े होकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया बल्कि 4 बजे तक डटे रहे, साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी भारी मात्रा में फोर्स उपलब्ध कराई जिसके कारण यह यह कार्रवाई पूर्ण हुई है।
इस दौरान महापौर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम की 1 इंच भूमि भी नही कब्जाने दी जाएगी, बल्कि गाजियाबाद को भूमाफियाओं मुक्त कराने की कार्रवाई भी जाएगी। आज सुदामापुरी में बुलडोजर गरजा है तो जल्द ही नंदग्राम में भी गरजेगा। साथ ही सुदामापुरी की भूमि पर बालिकाओं के लिए 12th तक का विद्यालय भी बनाया जाएगा जिसके लिए कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है। जिसमे नगर आयुक्त ने भी सहमति से साथ अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह, सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता, मुख्य अभियंता एन के चौधरी, एसीपी कल्पना पांडेय,सिटी जोनल प्रभारी महेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता मिश्रा जी, करनल दीपक शरण, पार्षदपति थान सिंह, समस्त ई टी एफ टीम, समस्त निर्माण विभाग, समस्त प्रकाश एवं समस्त पुलिस बल आदि मौजूद रहा।