Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मायावती ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, बताया बीजेपी का बी टीम, जानें मामला

Varta24 Desk
21 Feb 2025 12:59 PM IST
मायावती ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, बताया बीजेपी का बी टीम, जानें मामला
x

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने मायावती पर बयान दिया था। जिसके बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को भाजपा की बी टीम करार दिया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा इसीलिए बीजेपी सत्ता में आई है। राहुल गांधी पहले अपने गिरेबान में झांकें फिर बसपा पर सवाल उठाए। बता दें राहुल गांधी ने रायबरेली में एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि लोकसभा चुनाव 2024 में अगर मायावती नेहमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ा होता तो भाजपा सत्ता में नहीं आती। आगे राहुल ने कहा कि समझ में नहीं आता उन्होंने हमारे साथ मिलकर चुनाव क्यों नहीं लड़ा।

उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके

इस पर मायावती ने एक्स पर कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में इस बार बीजेपी की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी नहीं बचा पाई है जबकि मायावती ने आगे कहा कि इस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर और खासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए तो यह बेहतर होगा। इनको यही सलाह है। इसके साथ ही, दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार को यहां चुनाव में खासकर जनहित और विकास संबंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए। राहुल गांधी का ये बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। राहुल गांधी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं।

Next Story