Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राहुल गांधी पर भड़कीं मायावती, कहा- नेता प्रतिपक्ष की चुप्पी कितना उचित? जानें क्या है वजह

Aryan
12 April 2025 2:36 PM IST
राहुल गांधी पर भड़कीं मायावती, कहा- नेता प्रतिपक्ष की चुप्पी कितना उचित? जानें क्या है वजह
x
वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों का गुस्सा होना स्वाभाविक है

लखनऊ। देश भर में वक्फ संशोधन बिल लागू हो चुका है। इस बिल का भारी विरोध भी हो रहा है। ऐसे में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने राहुल गांधी पर निशाना साध दिया और प्रतिपक्ष की चुप्पी पर कड़ी निंदा की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर प्रतिपक्ष पर निशाना साधा। मायावती ने संसद में राहुल गांधी के वक्फ बिल के खिलाफ कुछ ना बोलने पर बरसी है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों का गुस्सा होना स्वाभाविक है।

क्या बोली मायावती

मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाने साधते हुए लिखा- "वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई लम्बी चर्चा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा कुछ नहीं बोलना अर्थात सीएए की तरह संविधान उल्लंघन का मामला होने के विपक्ष के आरोप के बावजूद इनका चुप्पी साधे रहना क्या उचित?

इसे लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश व इनके इण्डिया गठबंधन में भी बेचैनी स्वाभाविक।वैसे भी देश में बहुजनों के हित, कल्याण एवं सरकारी नौकरी व शिक्षा आदि में इन वर्गों के आरक्षण के अधिकार को निष्प्रभावी व निष्क्रिय बनाकर इन्हें वंचित बनाए रखने के मामले में कांग्रेस, भाजपा आदि ये पार्टियां बराबर की दोषी। धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी इनके छलावा से बचना जरूरी। इनके ऐसे रवैयों के कारण उत्तर प्रदेश में भी बहुजनों की स्थिति हर मामले में काफी बदहाल व त्रस्त जबकि भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने की छूट।

साथ ही, बिजली व अन्य सरकारी विभागों में बढ़ते हुए निजीकरण से हालात चिन्तनीय। सरकार जनकल्याण का संवैधानिक दायित्व सही से निभाए"।

भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने की छूट है

मायावती ने इसी बीच भाजपा पर भी निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने की छूट है। साथ ही, बिजली व अन्य सरकारी विभागों में बढ़ते हुए निजीकरण से हालात चिंताजनक हैं। सरकार को जनकल्याण का संवैधानिक दायित्व सही से निभाना चाहिए।

Next Story