Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मॉरीशस के पीएम ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से किया सम्मानित, सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने

Varta24 Desk
11 March 2025 10:41 PM IST
मॉरीशस के पीएम ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से किया सम्मानित, सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने
x

नई दिल्ली। पीएम मोदी इस वक़्त मॉरीशस के दौरे पर हैं। वहीं मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'द ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से सम्मानित किया है। यह भारत के लिए काफी सम्मान की बात है।

बता दें कि यह सम्मान पीएम मोदी को भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को मजबूत करने में जो योगदान दिया है। इसके लिए सम्मान मिला है। वहीं इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय हैं। यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है जो प्रधानमंत्री मोदी को किसी अन्य देश द्वारा दिया गया है।

इस दौरान रामगुलाम ने कहा कि मोदी पांचवें विदेशी नागरिक हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है।


भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान

हालांकि सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस के पीएम ने अभी घोषणा की है कि वे मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे। मैं आपके फैसले को विनम्रता के साथ स्वीकार करना चाहता हूं। यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान है।

भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जब भी मैं मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे में अपने ही लोगों के बीच हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारत और मॉरीशस के संबंधों में मधुरता बढ़ी है। मॉरीशस के नागरिकों को उनके राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने आगे कहा, मैं दस साल पहले इसी दिन मॉरीशस आया था। यह होली के सप्ताह बाद दौरा था और मैं अपने साथ 'फगवा' की खुशी लेकर आया था।

Next Story