Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर के इन 3 गानों पर सरकार ने क्यों लगाया बैन, जानें कौन हैं मासूम शर्मा

Varta24Bureau
20 March 2025 6:57 PM IST
Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर के इन 3 गानों पर सरकार ने क्यों लगाया बैन, जानें कौन हैं मासूम शर्मा
x
हरियाणा सरकार ने तीन गानों 'ट्यूशन बदमाशी का', '60 मुकद्दमे' और 'खटोला' को यूट्यूब से हटा दिया है

चंडीगढ़। आजकल हर शादी, फंक्शन और गाड़ियों में हरियाणवी गाने बजना एक आम बात हो गई है। इसी बीच हरियाण के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सरकार ने उनके 3 चर्चित गानों पर बैन लगा दिया है।

क्यों लगा बैन?

दरअसल, हरियाण सरकार ने मासूम के तीन गानों 'ट्यूशन बदमाशी का', '60 मुकद्दमे' और 'खटोला' को यूट्यूब से हटा दिया है। सरकार का मानना है कि ये गाने समाज में गन कल्चर को बढ़ावा देते हैं। इसलिए इन गानों को बैन कर दिया गया है।

क्या बोले मासूम शर्मा?

मासूम शर्मा ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपनी बात रखी। उन्होंनो कहा कि एक गाने की शूटिंग में 100 लोगों को काम मिलता है, अगर ऐसे गाने बैन होंगे तो उन लोगों का घर कैसे चलेगा। कलाकार तो लाइव परफोर्मेंस के जरिए भी पैसा कमा लेंगे। वहीं उनके फैंस भी लगातार सोशल मीडिया पर उनका समर्थन कर रहे हैं।

मासूम को कैसे मिली पॉपुलैरिटी?

मासूम शर्मा के करियर सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में 'एल्बम जलवा हरियाणा' से हुई थी। लेकिन उन्हें पहली बार साल 2014 में ‘कोठे चढ ललकारु’ गाने से पॉपुलैरिटी मिली। जिसके बाद उन्होंने ‘इंग्लिश मीडियम’ जैसे कई फेमस गाने गाए। साल 2020 तक मासूम प्यार और रोमांस आधारित गाने ज्यादा गाते थे। लेकिन 2021 में ‘बदनाम गबरु’ गाना पॉपुलर होने के बाद उनके पास इसी तरह के गाने आने लगे। इसी बीच ऐसे ही तीन गानों पर सरकार ने बैन लगा दिया है।

Next Story