Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मनमोहन सिंह के स्मारक की जगह फाइनल, परिवार ने दी मंजूरी

Varta24 Desk
7 March 2025 5:10 PM IST
मनमोहन सिंह के स्मारक की जगह फाइनल, परिवार ने दी मंजूरी
x

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के स्मारक के पास बनाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पूर्व पीएम के परिवार ने स्मारक को लेकर सहमति दे दी है। बताया जा है कि मनमोहन सिंह के परिजनों ने आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर प्रस्तावित स्थल को मंजूरी दी है।

पूर्व पीएम की याद में बनाया जाएगा ट्रस्ट

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था। दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद से पूर्व पीएम के स्मारक स्थल को लेकर विवाद शुरू हो गया था। पिछले दिनों सरकार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर जगह की तलाश शुरू कर दी थी।

सरकार की ओर से पूर्व पीएम के स्मारक के लिए राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर प्रस्तावित किया गया स्थान लगभग 900 वर्ग मीटर में फैला है। यहां कई पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों के स्मारक हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक मनमोहन सिंह के लिए प्रस्तावित स्थल के पास ही है।

स्मारक बनने से पहले पूर्व पीएम की याद में ट्रस्ट बनाया जाएगा। ट्रस्ट के नाम पर ही स्मारक स्थल की भूमि का हस्तांतरण होगा। पूर्व पीएम का परिवार ट्रस्ट के सदस्यों के नाम प्रस्तावित करेगा और उन्हें अंतिम रूप देगा। ट्रस्ट बनने के बाद सरकार स्मारक के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये का अनुदान देगी।

Next Story