Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पत्नी के प्रेम-प्रसंग का पता चला तो प्रेमी का किया ऐसा हाल, सुनकर कांप जाएगी रूह

DeskNoida
26 March 2025 5:00 PM
पुलिस से अनुसार, आरोपी हरदीप को जब पता चला कि उसकी पत्नी का उसके ही किरायेदार जगदीप के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है तो उसने जगदीप को सात फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया। यह घटना पिछले वर्ष दिसंबर की है।

हरियाणा के रोहतक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस से अनुसार, आरोपी हरदीप को जब पता चला कि उसकी पत्नी का उसके ही किरायेदार जगदीप के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है तो उसने जगदीप को सात फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया। यह घटना पिछले वर्ष दिसंबर की है।

घटना के तीन महीने बाद पुलिस ने जगदीप का शव गड्ढे से बरामद कर लिया है। जगदीप हरदीप के ही मकान में किराये पर रहता था। जगदीप बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में योग शिक्षक था।

पुलिस ने बताया कि हरदीप ने कुछ लोगों को पैसे देकर चरखी दादरी के पांटावास गांव में गड्ढा खुदवाया था। उसने लोगों को बोरवेल बनाने का बहाना बताया था।

24 दिसंबर की रात हरदीप और उसके साथियों ने जगदीप का अपहरण कर लिया। उसके हाथ-पैर बांधकर उसे पीटा गया और फिर गड्ढे में फेंककर मिट्टी से ढक दिया गया। जगदीप के मुंह पर पट्टी बांध दी गई थी ताकि वह आवाज न निकाल सके।

जगदीप के गायब होने की रिपोर्ट 3 जनवरी को शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई। पुलिस ने जगदीप के कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की तो हरदीप और उसके साथी धरमपाल पर शक हुआ। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की।

हत्या के ठीक तीन महीने बाद 24 मार्च को जगदीप का शव बरामद किया गया। अपराध अनुसंधान इकाई के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया, "मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।"

जगदीप का परिवार झज्जर जिले के मंडोठी गांव का रहने वाला है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

Next Story