Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Hip Hop India Season 2: अभद्र इशारे करने पर मलाइका ने नाबालिग प्रतियोगी को लगाई फटकार

DeskNoida
17 March 2025 11:20 PM IST
Hip Hop India Season 2: अभद्र इशारे करने पर मलाइका ने नाबालिग प्रतियोगी को लगाई फटकार
x
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका एक 16 साल के प्रतियोगी को फटकार लगाती दिख रही हैं।

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मलाइका अरोड़ा, जिन्होंने ‘छैंया छैंया’ से लेकर ‘मुन्नी बदनाम’ तक कई सुपरहिट डांस नंबर्स दिए हैं, अक्सर डांस रियलिटी शोज में जज के रूप में नज़र आती हैं। इन दिनों वह ‘हिप हॉप इंडिया सीज़न 2’ की जजिंग पैनल का हिस्सा हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका एक 16 साल के प्रतियोगी को फटकार लगाती दिख रही हैं। यह तब हुआ जब शो के दौरान उस किशोर ने परफॉर्मेंस के दौरान मलाइका की ओर अभद्र इशारे किए, जिससे वह असहज महसूस करने लगीं।

शो के दौरान जब नाबालिग प्रतियोगी ने असंवेदनशील और अनुचित इशारे किए, तो मलाइका ने तुरंत उसकी हरकतों पर आपत्ति जताई। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह लड़के की मां का फोन नंबर मांगती हैं और उसके असभ्य व्यवहार पर नाराज़गी ज़ाहिर करती हैं।

उनके अलावा शो के अन्य प्रतिभागियों ने भी इस घटना की निंदा की और मलाइका के सख्त रवैये का समर्थन किया।

सोशल मीडिया पर फूटा ग़ुस्सा

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी इस पर चर्चा छिड़ गई। कई यूज़र्स ने मलाइका के समर्थन में कमेंट किए और प्रतियोगी के अशोभनीय व्यवहार की आलोचना की।

मलाइका अरोड़ा का करियर और निजी जीवन

मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट डांस नंबर्स दिए हैं और ‘झलक दिखला जा’ जैसे डांस रियलिटी शोज़ को जज भी किया है। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा, उनकी निजी ज़िंदगी भी सुर्खियों में बनी रहती है। अरबाज़ ख़ान से तलाक के बाद उनकी अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रही है।

Next Story