
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’...
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सिलसिले में समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल का दूसरा समन, जानें पूरा मामला

मुंबई। स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना अपने शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के अश्लील कंटेंट को लेकर अभी तक मुसिबतों में फंसे हुए हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को अपना बयान दर्ज कराने के लिए दूसरी बार तलब किया है।
पहले समन पर नहीं पहुंचे समय
इस मामले में समय रैना को 17 मार्च यानी आज बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। लेकिन समय महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए। अब उन्हें दूसरा समन जारी कर 19 मार्च को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। विदेश में होने के कारण समय रैना ने पहले वीडियो कॉल पर बयान दर्ज कराने का अनुरोध किया था। लेकिन साइबर सेल ने उनका ये अनुरोध खारिज कर दिया।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, समय रैना का मशहूर यूट्यूब शौ ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ अश्लील कंटेंट और आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से बंद कर दिया गया है। जिसके चलते समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत शो में हिस्सा लेने वाले कई सेलिब्रिटी पर केस दर्ज किया गया था। एक एपिसोड में माता-पिता को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद शो पर एक्शन लिया गया। इसी के चलते महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को घेरा है।