Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ जा रही बस और बोलेरो में हुई टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत 19 घायल

Aryan
15 Feb 2025 9:28 AM IST
महाकुंभ जा रही बस और बोलेरो में हुई टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत 19 घायल
x

प्रयागराज। महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 19 श्रद्धालु घायल है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे के मेजा इलाके में हुई है। करने वाले सभी छत्तीसगढ़ जिले के रहने वाले थे।


छत्तीसगढ़ में रहने वाले लोग बोलोरो गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज स्थित महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे। शुक्रवार देर रात जैसे ही उनकी गाड़ी बोलोरो प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर पहुंची। तभी उनकी बोलेरो की टक्कर बस से हो गई। बड़ा सड़क हादसा होने से 10 लोगों की मौत हो गई। घटना होने के बाद आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं कोरबा के रहने वाली ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे। हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

Next Story