Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, महाशिवरात्रि को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त

Varta24 Desk
22 Feb 2025 11:05 AM IST
महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, महाशिवरात्रि को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त
x

प्रयागराज। महाकुंभ का 41वां दिन है, संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन से लेकर संगम जाने वाले रास्ते पर जबरदस्त भीड़ है। वहीं श्रद्धालु उत्साह के साथ संगम स्नान के लिए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की आस्था का आलम यह है कि लगातार सातवें दिन एक करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र संगम में स्नान किया है। जानकारी के अनुसार महाकुंभ में शनिवार सुबह की 10 बजे तक 51.61 लाख लोग स्नान कर चुके हैं जबकि अब तक 59.31 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। आज यह आंकड़ा 60 करोड़ के करीब पहुंच गया है।

सात वरिष्ठ पुलिस अफसरों को किया गया तैनात

बता दें महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। महाकुंभ में ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू हो, इसके लिए रणनीति में बदलाव किया गया है। महाकुंभ आने वाले सात प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने के लिए सात वरिष्ठ पुलिस अफसरों को इन मार्गों पर तैनात किया गया है। दरअसल महाशिवरात्रि को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि जनपद की ओर आने वाले सात प्रमुख मार्गों पर ऐसे बिंदु चिन्हित किए गए हैं, जहां जाम लगता है या ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है। इन प्वाइंटों पर पुलिस के सात वरिष्ठ अफसरों को तैनात किया गया है। यह अफसर अपने-अपने रूट की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे और उच्चाधिकारियों से कोऑर्डिनेट कर जनपद में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुचारू बनाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर मेला और प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों संग विस्तृत चर्चा भी की गई है।

Next Story