Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक! मुख्यमंत्री चेहरा पर सस्पेंस बरकरार

Varta24 Desk
17 April 2025 6:50 PM IST
विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक! मुख्यमंत्री चेहरा पर सस्पेंस बरकरार
x
पशुपति पारस के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आगे की बैठक होगी, उसमें जो तय होगा बताएंगे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच बैठकों का दौर जारी है। वहीं आज महागठबंधन के नेताओं की राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में बैठक हुई है। इस बैठक में राजद, कांग्रेस, वामदल, विकास इंसान पार्टी के प्रमुख नेता पहुंचे। जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेताओं के बीच मंथन हुआ है।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, भाकपा माले के सचिव कुणाल, वीआईपी से मुकेश सहनी समेत सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में सीट बंटवारा, मुख्यमंत्री चेहरा समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई है।

लोगों में इस सरकार को लेकर गुस्सा

हालांकि इस बैठक के बाद बिहार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों में इस खटारा सरकार को लेकर गुस्सा है। बिहार में अपराधी बेलगाम हैं, कानून नाम की चीज नहीं है। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर डिसऑर्डर हो गया है। वहीं तेजस्वी ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार इसके लिए अकेले दोषी नहीं, BJP भी बराबर की दोषी है। एक इंजन भ्र्ष्टाचार तो दूसरे इंजन अपराध का है। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि जनता के बीच यूनाइटेड होकर जाएंगे। महागठबंधन के हम सभी साथी मिलकर जनता की सरकार बनाएंगे। पशुपति पारस के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आगे की बैठक होगी, उसमें जो तय होगा बताएंगे।

रूपरेखा और मजबूती से इंप्लीमेंट करेंगे

वहीं बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि जनता के मुद्दों के बीच जनता की आवाज बनकर मोदी जी, अमित शाह और सीएम नीतीश से सवाल करेंगे। कैंपेन की क्या रणनीति होगी, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम क्या होगा, घोषणा पत्र कंबाइंड कैसे बनेगा, जिलास्तर और प्रखंड स्तर पर कोआर्डिनेशन कैसे होगा, वोटर्स लिस्ट में धांधली जो होती है। इनकी रूपरेखा और मजबूती से इंप्लीमेंट करेंगे।

लेकिन इस दौरान उन्होंने सीएम फेस को लेकर कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि यह बात तय है कि कोआर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व जब तेजस्वी को मिला है, तो आगे भी महागठबंधन की कमान वही संभालेंगे।

Next Story