Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स का दिल्ली कैपिटल से मुकाबला, अक्षर पहली बार करेंगे दिल्ली की कप्तानी

Aryan
24 March 2025 9:16 AM IST
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स का दिल्ली कैपिटल से मुकाबला, अक्षर पहली बार करेंगे दिल्ली की कप्तानी
x

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स का दिल्ली कैपिटल से मुकाबला होगा। दोनों टीम इस सीजन का पहला मैच खेलेंगे। वहीं ऑल राउंडर अक्षर पटेल पहली बार दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यह मैच विशाखापट्टनम के मैदान में खेला जाएगा। दोनों टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने के उद्देश्य से उतरेंगीं।


दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी टीम पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने के अभियान में खुद को सरल रखें। अक्षर पंत की जगह कमान संभालेंगे जो इस सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा है। अक्षर ने कहा कि वह कप्तान के तौर पर काम करने को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, जब मुझे कप्तान बनाया गया तो मैं अपने काम को लेकर आश्वस्त था। वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ 2019 से खेल रहे है। इस फ्रेंचाइजी के साथ ही मैं एक क्रिकेटर के तौर पर उभरा हूं। पिछले 17 वर्षों से हम खिताब के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन हम नतीजे की परवाह नहीं करते। जो भी हमारे हाथ में है, हम सिर्फ उसको फॉलो करते हैं।

Next Story