
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Love-Marriage-Murder :...
Love-Marriage-Murder : सौतेली है मुस्कान की मां, सौरभ के भाई ने लगाए बड़े आरोप, जानें घर से क्यों भागी थी मुस्कान

मेरठ। सौरभ मर्डर केस में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच मृतक सौरभ के भाई बब्लू ने भी मुस्कान के परिवार पर आरोप लगाए हैं। बब्लू ने बताया कि हिरोइन बनने के लिए मुस्कान घर से भाग गई थी। पुलिस जांच में भी बड़ी बात सामने आई है।
मुस्कान की मां है सौतेली
मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुलिस जांच में सामने आया है कि कविता रस्तोगी मुस्कान की सौतेली मां है। अभी तक वह अपनी बेटी के लिए फांसी की मांग करती नजर आ रही थी। लेकिन अब वह खुद सवालों के घेरे में फंस गई है।
पुलिस के मुताबिक सौरभ मुस्कान के साथ-साथ उसकी मां के अकाउंट में भी पैसे भेजता था। इसकी पूरी जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
सौरभ के भाई ने खोले मुस्कान के राज
मृतक सौरभ के भाई बब्लू ने बताया कि मुस्कान हिरोइन बनना चाहती थी। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वह घर से भी भाग गई थी। जिसके बाद बात सौरभ और मुस्कान के तलाक तक पहुंच गई थी, लेकिन तलाक नहीं हो सका। बब्लू ने मुस्कान के परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि मुस्कान के माता-पिता को पहले से ही मामले की जानकारी थी और वो इसमें शामिल हो सकते हैं। बब्लू के मुताबिक भी सौरभ ने मुस्कान के परिजनों को पैसे दिए थे।