Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Los Angeles Olympics 2028: 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी, छह टीमें स्वर्ण, रजत और कांस्य के लिए भिड़ेगी, जानें किन देशों को मिलेगा मौका

Varta24 Desk
10 April 2025 1:15 PM IST
Los Angeles Olympics 2028: 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी, छह टीमें स्वर्ण, रजत और कांस्य के लिए भिड़ेगी, जानें किन देशों को मिलेगा मौका
x
यह मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे। महिला और पुरुष दोनों श्रेणी में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजकों का कहना है कि छह टीमें स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए मैदान में उतरेगी।

नई दिल्ली। लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 को लेकर आयोजकों ने बड़ा ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट की 128 साल के बाद वापसी हो रहा है। लॉस एंजिलिस ओलंपिक के आयोजकों ने इस बहुराष्ट्रीय आयोजन में क्रिकेट के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। यह मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे। महिला और पुरुष दोनों श्रेणी में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजकों का कहना है कि छह टीमें स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए मैदान में उतरेगी।

क्रिकेट 1900 में पेरिस ओलंपिक का था हिस्सा

दरअसल, इससे पहले क्रिकेट 1900 में पेरिस ओलंपिक का हिस्सा था। उस दौरान ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया था। हालांकि अब क्रिकेट को अनाधिकारिक टेस्ट के रूप में गिना जाता है।

वहीं लॉस एंजिलिस ओलंपिक में छह टीमें टी20 प्रारूप में खेलती दिखेंगी। इस मैच को लेकर आयोजकों ने एक टीम में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या तय की है। आयोजकों ने बताया है कि एक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे जबकि पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में अधिकतम 90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया गया है। छह टीमों में कुल 90 खिलाड़ी शामिल होंगे।

क्रिकेट के अलावा अन्य पांच नए खेलों को किया शामिल

दरअसल, क्रिकेट के अलावा अन्य पांच नए खेलों को शामिल किया गया है। जिन्हें लॉस एंजिलिस ओलंपिक में जगह दी गई है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने इन पांच खेलों के लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल किए जाने की पुष्टि साल 2023 में की थी जबकि क्रिकेट के अलावा इनमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस और स्क्वॉश शामिल हैं।

12 नियमित और 94 सहयोगी सदस्य होंगे शामिल

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के फिलहाल 12 नियमित और 94 सहयोगी सदस्य शामिल होंगे। नियमित सदस्यों में भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें हैं।

हालांकि, 2028 के ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अब तक नहीं बताया गया है। इसमें अमेरिका का खेलना तय माना जा रहा है, उन्हें मेजबान कोटे का फायदा मिलेगा। इसका मतलब होगा कि अमेरिका के अलावा पांच और टीमें हिस्सा लेंगी और उन्हें क्वालिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Next Story