- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- लो जी! अब संगम में...
लो जी! अब संगम में स्नान पर सियासत, जानें अखिलेश ने ऐसा क्यों कहा- जो जहां चाहे वहां डुबकी लगा सकता है...
प्रयागराज। प्रयागराज में इस समय शाही स्नान का पावन अवसर चल रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कल पहले शाही स्नान में करीब 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। यह आयोजन न केवल भारत बल्कि विश्वभर से आए श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इसी बीच महाकुंभ को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गंगा पूरे देश में बहती है, कोलकाता तक गंगा बहती है, जो जहां चाहे वहां डुबकी लगा सकता है। हर जगह का अपना महत्व है।
प्रयागराज में डुबकी लगाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं संगम तभी जाऊंगा जब मां गंगा बुलाएंगी। मैंने कल मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में मौजूद था, तो मैंने वहां डुबकी लगाई। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने अपलोड की है। फोटो के कैप्सन में उन्होंने लिखा है कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद।