
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- LokSabha: टीएमसी सांसद...
LokSabha: टीएमसी सांसद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से कहा- आपको किसने मंत्री बनाया ? जानें ऐसा क्यों कहा

नई दिल्ली। लोकसभा प्रश्नकाल के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला। दरअसल टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की मनरेगा फंड को लेकर सत्ता पक्ष से बहस हो गई। मनरेगा फंड को लेकर कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते दिखे। इस दौरान कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर ऐसी टिप्पणी की, जिस पर सरकार की ओर से कड़ी नाराजगी जाहिर की गई है। हालांकि इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने किसी तरह मामले को संभाला।
बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सवाल किया कि मनरेगा योजना के लाभ पश्चिम बंगाल को क्यों नहीं मिल रहे हैं। कल्याण बनर्जी ने कहा कि लगातार मंत्रालय कह रहा है कि 25 लाख फर्जी मामलों का पता चला है। हम कह रहे हैं कि अगर फर्जी मामलों का पता चला है तो कार्रवाई करें, जांच करें और जो गिरफ्तार किए जाते हैं, उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाए, लेकिन आप 25 लाख मामलों के चलते 10 करोड़ लोगों का फंड नहीं रोक सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर साधा निशाना
वहीं टीएमसी सांसद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप एक केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन आपका व्यवहार ऐसा है। आपको किसने मंत्री बनाया? कल्याण बनर्जी की इस टिप्पणी पर सरकार की ओर से जाहिर की गई। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कल्याण बनर्जी की भाषा पर सवाल उठाए। हंगामा बढ़ते देख लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से कहा कि एक दूसरे पर टिप्पणी न करें। लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अपने शब्दों का पूरी सावधानी से इस्तेमाल करें, अगर कोई कुछ अनाधिकारिक तौर पर कह रहा है तो उस पर प्रतिक्रिया न दें।
दरअसल, वित्तीय बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि 25 लाख फर्जी मनरेगा कार्ड का पता चला है और जो फंड गरीब लोगों के लिए था, उसे टीएमसी के कैडर ने लूटा। वित्त मंत्री के इसी बयान पर आज कल्याण बनर्जी ने टिप्पणी की, जिसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ।