Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को सदन की गरिमा बनाए रखने की दी हिदायत, राहुल ने कहा- मुझे बोलने नहीं दिया जाता

Varta24 Desk
26 March 2025 2:28 PM IST
लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को सदन की गरिमा बनाए रखने की दी हिदायत, राहुल ने कहा- मुझे बोलने नहीं दिया जाता
x

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सख्त हिदायत दी। उन्होंने विपक्ष के नेता से सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए नियमों का पालन करने के लिए कहा है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी पर यह टिप्पणी क्यों की है। वहीं अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे सदन के उच्च मानकों और गरिमा को बनाए रखने के लिए ऐसा आचरण करें।

विपक्ष के नेता से अपेक्षा करता हूं कि वे नियम 349 के अनुसार आचरण करें-ओम बिरला

बता दें कि अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि मेरे संज्ञान में कई ऐसे मामले आए हैं, जहां सदस्यों का आचरण मानकों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इस सदन में पिता और पुत्री, माता और पुत्री, पति और पत्नी सदस्य रहे हैं। इस संदर्भ में मैं विपक्ष के नेता से अपेक्षा करता हूं कि वे नियम 349 के अनुसार आचरण करें, जो सदन में सदस्यों द्वारा पालन किए जाने वाले नियमों से संबंधित है।

हालांकि ओम बिरला ने आगे कहा कि आपसे सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मानदंडों को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। मेरी जानकारी में ऐसे कई मामले हैं, जब सांसदों का आचरण सदन की मर्यादा और परंपराओं के उच्च मानदंडों को बनाए रखने के अनुरूप नहीं था। विपक्ष के नेता से विशेष रूप से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपना आचरण बनाए रखें।

मैं जब भी खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता

वहीं इसके बाद सदन से बाहर आकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि एक कन्वेंशन है कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने दिया जाता है। मैं जब भी खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता। मैं नहीं जानता कि सदन किस प्रकार चल रहा है। यहां हम जो कहना चाहते हैं, हमें कहने नहीं दिया जाता है। मैंने कुछ नहीं किया, मैं बिल्कुल शांति से बैठा था। लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष की जगह होती है, लेकिन यहां विपक्ष की कोई जगह नहीं है। यहां केवल सरकार की जगह है। उस दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले के बारे में बोला, जिसमें मैं अपनी बात जोड़ना चाहता था। मैं बेरोजगारी के बारे में कुछ कहना चाहता था लेकिन मुझे नहीं बोलने दिया गया।

Next Story