Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

Varta24 Desk
10 March 2025 11:38 AM IST
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
x

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ। लेकिन लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मणिपुर का बजट भी पेश करेंगी। एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद 13 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है। वहीं विपक्ष ने इसको लेकर कहा कि वह मतदाता फोटो पहचान पत्र क्रमांक के दोहराव के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

हालांकि सरकार के लिए इस सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक को जल्द पारित कराना प्राथमिकता है। संसद की संयुक्त समिति ने विपक्ष के भारी विरोध के बीच विधेयक पर अपनी रिपोर्ट लोकसभा में प्रस्तुत की थी। मणिपुर में ताजा हिंसा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारस्परिक शुल्क लगाने की धमकी, संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर राजनीतिक हंगामा जैसे मुद्दों के भी संसद में उठने की उम्मीद है। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चला था जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेगा।

Next Story