
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ‘मन्नत’ छोड़ शाहरुख...
‘मन्नत’ छोड़ शाहरुख परिवार संग रहेंगे किराए के मकान में, जानें कैसा है नया घर, किराया जानकर भी चौंक जाएंगे

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का आलीशान बंगला ‘मन्नत’ बेहद मशहूर है। मुंबई जाने वाले शाहरुख खान के सभी फैन्स मन्नत को बाहर से देखने जरूर जाते हैं। लेकिन अब शाहरुख अपने परिवार के साथ लंबे समय के लिए एक किराए के घर में शिफ्ट हो रहे हैं।
शाहरुख क्यों हो रहे शिफ्ट?
दरअसल, मन्नत बेहद आलीशान और बड़ा है, जिसकी वजह से इसके रेनोवेशन में काफी समय लगेगा। इसलिए शाहरुख अपने परिवार संग एक नए घर में रहने जा रहे हैं।
कैसा है शाहरुख का नया घर?
शाहरुख खान का नया घर मन्नत से करीब 3 किमी दूर खार के पाली हिल्स इलाके में है। उन्होंने पूजा कासा नाम की बिल्डिंग में 2 डुप्लेक्स लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। इनकी अवधि 1 अप्रैल से शुरु होगी। उनके दोनों अपार्टमेंट पहली और दूसरी मंजिल और सातवीं और आठवीं मंजिल पर हैं, जिसका महीने का किराया लगभग 25 लाख रुपये है। शाहरुख ने ये अपार्टमेंट 36 महीने के लिए किराए पर लिए हैं। शाहरुख खान के मकानमालिक और पड़ोसी भगनानी परिवार होने वाला है, जिसमें वाशु, दीपशिखा और जैकी भगनानी शामिल हैं।