Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में आपस में भिड़े नेता, दो नेताओं के बीच हुई हाथापाई, जानें क्यों

Varta24 Desk
27 Feb 2025 5:46 PM IST
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में आपस में भिड़े नेता, दो नेताओं के बीच हुई हाथापाई, जानें क्यों
x

जयपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक गुरुवार को जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने की है जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ मौजूद रहे। इस बैठक में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री शामिल हुए। बैठक का माहौल शुरुआत में शांतिपूर्ण था, लेकिन जैसे ही प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मंच पर पहुंचे, वैसे ही बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच विवाद हो गया।

प्रदेशाध्यक्ष प्रतिक्रिया देने से बचते दिखे

बता दें प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के स्वागत के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता जैकी आगे बढ़े, लेकिन जैसे ही वह प्रदेशाध्यक्ष को मंच पर लेकर पहुंचे, वैसे ही अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री जावेद कुरैशी ने उन्हें मंच पर चढ़ने से रोक दिया। इस बात को जैकी ने व्यक्तिगत अपमान के रूप में लिया और आवेश में आकर मंच पर ही जावेद कुरैशी से भिड़ गए। कुछ ही सेकंड में दोनों नेताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई। प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी की परवाह किए बिना, जैकी ने जावेद कुरैशी में हाथापाई हो गई। इसके बाद मंच पर 30 सेकंड तक दोनों नेताओं में जमकर विवाद हुआ। यह सब देख रहे प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ स्थिति को नियंत्रित करने के बजाय शांत बैठकर इस घटनाक्रम को देखते रहे। हालांकि बैठक में पहले से ही मीडिया को आमंत्रित किया गया था और यह पूरा घटनाक्रम कैमरों में कैद हो गया। घटना लाइव रिकॉर्ड हो रही थी, इसलिए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ इस मामले में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से बचते दिखे। राजनीतिक तौर पर यह एक संवेदनशील मुद्दा बन सकता था, इसलिए प्रदेशाध्यक्ष ने खुद को इससे दूर रखना ही बेहतर समझा।

Next Story