Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Land For Job Case: लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने जारी किया समन, जानें कब होंगे पेश

Varta24 Desk
18 March 2025 10:48 AM IST
Land For Job Case: लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने जारी किया समन, जानें कब होंगे पेश
x

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ईडी ने अब उन्हें नौकरी के बदले जमीन के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। बता दें कि ईडी ने लालू यादव को 19 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं राजद प्रमुख को पटना में ईडी कार्यालय में पेश होना होगा। हालांकि लालू यादव के अलावा ईडी ने परिवार के कई अन्य सदस्यों को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है।

दोनों बेटों को पहले ही मिल चुकी है जमानत

बता दें कि आरजेडी नेता राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मामले में ईडी दफ्तर पहुंचीं हैं। ईडी ने बीते साल लालू यादव और उनके परिजनों के खिलाफ दिल्ली की अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल है। इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को नौकरी के बदले जमीन मामले में समन जारी किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू प्रसाद यादव और उनके दोनों बेटों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

बता दें कि राजद प्रमुख पर नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने या उनके परिवार को कम दाम पर बेचने के लिए दबाव बनाने का आरोप है। यह घोटाला उस समय हुआ, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। वहीं सीबीआई ने चार्जशीट में आरोप लगाया है कि रेलमंत्री रहते हुए लालू यादव नियमों को ताक पर रखते हुए भर्तियां की थीं।

Next Story