Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेजस्वी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, लालू को मुख्यमंत्री बनाया, एक विधायक भी उनको पसंद नहीं करता था

Varta24 Desk
6 March 2025 12:03 PM IST
तेजस्वी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, लालू को मुख्यमंत्री बनाया, एक विधायक भी उनको पसंद नहीं करता था
x

पटना। बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार वार-पलटवार किया जा रहा है। बीते दिनों तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला था अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पलटवार किया है।

बता दें केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जब लालू यादव 1990 में मुख्यमंत्री बने थे तो वो कुछ नहीं थे। नीतीश कुमार ने रात-रातभर प्रचार करके लालू को मुख्यमंत्री बनाया। एक विधायक भी लालू यादव को पसंद नहीं कर रहा था, वे खुद प्रस्तावक थे और शिवशंकर मास्टर विधायक सिर्फ उनके समर्थक थे, सिर्फ यहीं दो आदमी थे तो क्या बोलेंगे तेजस्वी यादव।

इधर चारा घोटाला हो गया फिर अंदर चले गए

इसके अलावा जब ललन सिंह ने कहा कि बजट बढ़िया हैं तो वो कहते हैं सरकार बचाने वाला बजट है। उसमें कुछ दिमाग नहीं है जो आज तक कुछ नहीं किए, अब क्या करेंगे। अब उनके पास सिर्फ बोलना बचा है वो बोल रहे हैं उन्हें बोलने दीजिए। तेजस्वी के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। तेजस्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। लालू यादव प्रधानमंत्री बनने के लिए दिल्ली गए थे, लेकिन जब एच डी देवगौड़ा प्रधानमंत्री बन रहे थे। जब स्टेशन पर उतरे तब कहा लालू यादव इज कमिंग, प्राइम मिनिस्टर मेकिंग, इधर चारा घोटाला हो गया फिर अंदर चले गए।

Next Story