
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कुणाल कामरा ने बताया...
कुणाल कामरा ने बताया अपनी जान को खतरा, कहा- मुंबई आऊंगा तो गिरफ्तार हो जाऊंगा, कोर्ट से की जमानत की मांग

मुंबई। स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय अपने एक कथित विवादित शो के चलते मुसीबतों में घिरे हुए हैं। अब उन्होंने ने मद्रास हाई कोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है। अदालत ने उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जता दी है।
कुणाल ने बताया अपनी जान को खतरा
कॉमेडियन कुणाल कामरा तमिलनाडु के रहने वाले हैं, जो इस वक्त एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करने के बाद विवादों में घिरे हुए हैं। उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ भी की थी। वहीं कॉमेडियन को लगातार जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। इसके चलते अब कुणाल कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने कोर्ट से कहा कि अगर मैं मुंबई वापस आऊंगा तो मुझे मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। साथ ही शिवसेना कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है। उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग करते हुए इस पर तत्काल सुनवाई करने की अर्जी दी। कोर्ट ने उनकी इस याचिका पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई करने की मंजूरी दे दी है।
पुलिस ने भेजा था समन
बता दें कुणाल कामरा पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें पुलिस पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने इसके लिए एक हफ्ते का समय मांगा था, जिसे पुलिस ने स्वीकार नहीं किया। पुलिस ने दूसरा समन जारी कर कॉमेडियन कुणाल कामरा को 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। जिसके चलते कॉमेडियन ने कोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की है।