Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कोलकाता रेप-मर्डर केस: 2:45 बजे तय होगी संजय रॉय की सजा

Tripada Dwivedi
20 Jan 2025 1:58 PM IST
कोलकाता रेप-मर्डर केस: 2:45 बजे तय होगी संजय रॉय की सजा
x

कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के दोषी संजय रॉय की सजा का ऐलान जल्द होने वाला है। अदालत तय करेगी कि संजय को फांसी दी जाएगी या उम्रकैद की सजा सुनाई जाएगी। कोर्ट अब दोपहर 2.45 बजे अपना फैसला सुनाएगा। इससे पहले फैसला दोपहर साढ़े बजे के बाद सुनाया जाना था लेकिन कोर्ट ने दोषी और अन्य के आखिरी बयान सुनने के बाद फैसला दोपहर 2.45 बजे तक के लिए सुरक्षित रख लिया।

जज और संजय रॉय के बीच हुई बातचीत

सजा सुनाने से पहले जज अनिर्बान दास ने संजय से कहा कि तुम्हारे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप, जैसे बलात्कार और हत्या, साबित हो चुके हैं। संभावित सजा के बारे में तुम्हारी क्या राय है। संजय ने कहा कि मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है। मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं, जो अपराध स्थल पर टूट जाती अगर मैंने यह अपराध किया होता। मुझसे जबरन कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए गए।

जज ने इस पर कहा कि मैंने तुम्हें पहले ही पर्याप्त समय दिया। मैंने तीन घंटे तक तुम्हारी बात सुनी। पेश किए गए सबूतों, गवाहों और दस्तावेजों के आधार पर तुम दोषी करार दिए गए हो। अब मैं केवल तुम्हारी सजा पर विचार कर रहा हूं।

सीबीआई और पीड़िता के परिवार की मांग

सीबीआई के वकील ने कहा कि यह मामला अत्यधिक दुर्लभ है। पीड़िता एक मेधावी छात्रा थी और इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। उन्होंने अदालत से संजय रॉय को फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि केवल फांसी ही समाज में विश्वास बहाल कर सकती है।

वहीं, पीड़िता के परिवार ने भी न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा, यानी फांसी दी जानी चाहिए।

संजय रॉय के वकील का पक्ष

दोषी के वकील ने तर्क दिया कि यह मामला दुर्लभतम मामलों की श्रेणी में नहीं आता। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सुधारात्मक दृष्टिकोण का हवाला देते हुए अदालत से फांसी के बजाय वैकल्पिक सजा पर विचार करने की अपील की।

Next Story