Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कोलकाता नाइट राइडर्स का गुजरात टाइटंस से आज पहला मुकाबला! जानें कोलकाता को घर में हराना कितना पड़ेगा भारी

Aryan
21 April 2025 10:20 AM IST
कोलकाता नाइट राइडर्स का गुजरात टाइटंस से आज पहला मुकाबला! जानें कोलकाता को घर में हराना कितना पड़ेगा भारी
x

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को उनके घर में हराना गुजरात टाइटंस के लिए आसान काम नहीं है। कोच की निगरानी में मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। शाम करीब 7: 30 बजे कोलकाता के मैदान में यह मैच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीम पहली बार एक दूसरे का आमना सामना करेगी। कोलकाता नाइट राइडर की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वही गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है।

कोलकाता नाइट राइडर 7 मैच अब तक खेल चुकी है। उन्हें तीन मैचों में जीत और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर के अभी तक साथ मैचों में 6 अंक हैं। वही गुजरात टाइटंस की बात करें तो टीम अभी तक साथ मैच खेल चुकी है। पांच मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है। दो मैच वह हारी है। गुजरात टाइटंस 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।

Next Story