Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कोहली को लगी चोट, फिटनेस पर सस्पेंस, क्या खेल पाएंगे?

Tripada Dwivedi
8 March 2025 4:56 PM IST
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कोहली को लगी चोट, फिटनेस पर सस्पेंस, क्या खेल पाएंगे?
x

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा झटका लग सकता था लेकिन राहत की खबर भी आई है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चोट लग गई।

कोहली नेट्स में अभ्यास कर रहे थे, जब एक तेज गेंदबाज की गेंद उनके घुटने के पास जा लगी। चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत अभ्यास रोकना पड़ा। भारतीय फिजियो स्टाफ ने उनका इलाज किया, स्प्रे लगाया और पट्टी बांधी। हल्के दर्द के बावजूद भी कोहली मैदान पर ही रुके और अभ्यास सत्र को पूरा देखे। इसके बाद उन्होंने अपनी स्थिति को लेकर साथियों और कोचिंग स्टाफ को आश्वस्त किया।

भारतीय कोचिंग स्टाफ ने स्पष्ट किया कि चोट गंभीर नहीं है और कोहली फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह फिट होंगे। यह खबर भारतीय फैंस के लिए राहत की बात है।

गौरतलब है कि आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। आंकड़ों के अनुसार, न्यूजीलैंड ने आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ 10-6 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। अब भारतीय प्रशंसकों की निगाहें इस बात पर होंगी कि विराट कोहली रविवार को किस तरह का प्रदर्शन करते हैं और क्या टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर पाती है।

Next Story