
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- किरण राव हुई ट्रोल,...
किरण राव हुई ट्रोल, फिल्म लापता लेडिज की कहानी पर लगा चोरी का आरोप, जानें कहां से हुई चोरी

मुंबई। किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडिज साल 2024 को बेस्ट फिल्मों में जगह मिली। फिल्म की कहानी को बहुत पंसद किया गया था। फिल्म के अंदर नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन की ऐंक्टिग को खूब सराहा गया। इसे इंडिया की तरफ से 97वें आस्कर अवॅार्ड्स में भी भेजा गया था। लेकिन अब फिल्म और फिल्म की डायरेक्टर किरण राव को ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल्स उनके पीछे पड़े हुए है।
विदेशी फिल्म की कॉपी है फिल्म?
इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि किरण राव की लापता लेडिज आरिजिनल मूवी नहीं है। इस मूवी को विदेशी मूवी से कॉपी किया गया है। कहा जा रहा है कि यह मूवी 2019 में आई अरबी फिल्म 'बुर्का सिटी' से चुराकर बनाया गया है। तेजी से सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के सीन्स वायरल हो रहे है। मूवी के सीन्स मिलते-जुलते से है, जहां दोनों ही फिल्मों का थीम एक जैसा है। जहां शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को खोजने निकला है। उसकी पत्नी बुर्के के कारण किसी दूसरी महिला से रिप्लेस हो जाती है। ठीक उसी तरह फिल्म लापता लेडिज में बुर्के की जगह घूंघट लिया गया है।
डायरेक्टर किरण राव हुई ट्रोल
इंटरनेट पर फिल्म के कॉपी होने के दावों ने किरण राव ट्रोल्स के सीधे निशाने पर आ गई। वीडियो देखने के बाद यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। यूजर्स ने कहा - कैसे किरण ने बुर्के को घूंघट से बदल दिया, शर्मनाक तरीके से बुर्का सिटी को कॉपी किया है। दूसरे ने कहा - बालीवुड से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है, ये इंड्रस्टी चोरी पर ही चल रही है, हर दूसरी फिल्म का कंटेट कॉपी होता है।