
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Kesari Chapter 2:...
Kesari Chapter 2: ‘केसरी’ की ऐनिवर्सरी पर मेकर्स ने दी खुशखबरी, ‘केसरी चैप्टर 2’ की पहली झलक आई सामने

मुंबई। बॉलीवुड ब्लॉक्बस्टर फिल्म ‘केसरी’ के आज यानी 21 मार्च को छह साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म के मेकर्स ने ‘केसरी चैप्टर 2’ की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। फैन्स को भी फिल्म के सीक्वल का बेसबरी से इंतजार है।
अक्षय कुमार ने किया पोस्ट
अक्षय कुमार ने ‘केसरी’ में मुख्य भूमिका निभाई थी और फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ भी की गई। अब फिल्म के सीक्वल ‘केसरी चैप्टर 2’ की जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया। वीडियो में फिल्म के सीक्वल की झलक दिखाई गई है। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कि फिल्म 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न। केसरी के जज्बे का जश्न और साथ ही नए चैप्टर का जश्न, जो जल्द शुरू हो रहा है।
कब रिलीज होगी ‘केसरी चैप्टर 2’?
यूं तो यह फिल्म होली के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म का नाम ‘केसरी चैप्टर 2’ है लेकिन ये ‘केसरी’ की कहानी से बिल्कुल अलग होगी।