Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Kesari 2: रिलीज से पहले इन पांच शहरों में देख सकेंगे ‘केसरी-2’, बस करना होगा ये काम

Varta24Bureau
12 April 2025 6:57 PM IST
Kesari 2: रिलीज से पहले इन पांच शहरों में देख सकेंगे ‘केसरी-2’, बस करना होगा ये काम
x
मेकर्स ने कुछ शहरों में ‘केसरी: चैप्टर 2’ की प्री-स्क्रीनिंग करने की घोषणा की

मुंबई। अक्षय कुमार की बॉलीवुड फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ का फैंस का बेहद इंतेजार है। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। लेकिन फिल्म के मेकर्स ने कुछ शहरों में इसकी प्री-स्क्रीनिंग करने की घोषणा कर दी है। अब फैंस रिलीज से पहले केसरी 2 का लुफ्त उठा सकते हैं।

इन शहरों में होगी समय से पहले रिलीज

‘केसरी: चैप्टर 2’ के मेकर्स ने घोषण की है कि पांच शहरों में फिल्म की स्पेशल प्री-रिलीज स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चंड़ीगढ़, बेंगलुरु और कोलकाता शामिल हैं। अगर आप भी इस फिल्म को रिलीज से पहले देखना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू होगी। इसकी जानकारी ‘धर्मा मूवीज’ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा करके दी।

क्या होगी ‘केसरी-2’ की कहानी?

‘केसरी: चैप्टर 2’ 1919 के जलियांवाला बाघ हत्याकांड पर निर्धारित होगी। फिल्म में अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने जलियांवाला बाघ हत्याकांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत को कोर्ट में चुनौती दी थी। फिल्म के जरिए सी. शंकरन की कहनी को ही पर्दे पर लाया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Next Story