Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Kerala Rains: आठ जिलों के लिए जारी हुआ Yellow Alert, जानिए कहां-कहां बरसेगी ‘आफत’

DeskNoida
3 April 2025 9:30 PM IST
Kerala Rains: आठ जिलों के लिए जारी हुआ Yellow Alert, जानिए कहां-कहां बरसेगी ‘आफत’
x
येलो अलर्ट का मतलब है कि 24 घंटों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक वर्षा हो सकती है।

केरल में गर्मी के मौसम की बारिश जारी रहने की संभावना है और यह 6 अप्रैल तक जारी रह सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को राज्य के आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पठानमथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड शामिल हैं। येलो अलर्ट का मतलब है कि 24 घंटों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 6 अप्रैल के बीच केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। 2 और 6 अप्रैल को राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चलने की संभावना जताई गई है। वहीं, 3 से 5 अप्रैल के बीच कुछ जगहों पर तेज हवाओं की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और खराब मौसम के दौरान असुरक्षित स्थानों से बचने तथा सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने का आग्रह किया है। चेतावनी के अनुसार, पठानमथिट्टा और इडुक्की जैसे पहाड़ी जिलों में गुरुवार से शनिवार तक लगातार भारी बारिश हो सकती है।

येलो अलर्ट जारी किए गए जिले:

3 अप्रैल – पठानमथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड

4 अप्रैल – तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा, आलप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर

5 अप्रैल – पठानमथिट्टा, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड

6 अप्रैल – मलप्पुरम, वायनाड

Next Story