Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

केरल के मुख्यमंत्री की बेटी ED के रडार पर, जनिए क्या है मामला

DeskNoida
11 April 2025 3:00 AM IST
केरल के मुख्यमंत्री की बेटी ED के रडार पर, जनिए क्या है मामला
x
विजयन की बेटी टी वीणा की बेंगलुरु स्थित आईटी कंपनी एक्सालॉजिक और कोचीन मिनरल्स एंड रुटाइल लिमिटेड (CMRL) के बीच हुए भुगतान को लेकर मामला सामने आया है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपनी बेटी टी वीणा के खिलाफ चल रही जांच को लेकर कहा है कि यह कार्रवाई सीधे तौर पर उन्हें निशाना बनाने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) की जांच को वह ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

विजयन की बेटी टी वीणा की बेंगलुरु स्थित आईटी कंपनी एक्सालॉजिक और कोचीन मिनरल्स एंड रुटाइल लिमिटेड (CMRL) के बीच हुए भुगतान को लेकर मामला सामने आया है। रिपोर्टों के मुताबिक, SFIO की जांच में यह बात सामने आई है कि कंपनी को 2.70 करोड़ रुपये का भुगतान सेवाएं दिए बिना किया गया।

जब मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर बार-बार सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि आप मेरा खून चाहते हैं, लेकिन वो इतना आसान नहीं है।"

विपक्षी दल कांग्रेस और बीजेपी द्वारा इस्तीफे की मांग पर विजयन ने कहा, "आप लोग बस उम्मीद करते रहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया इस बात को छुपा रहा है कि एक्सालॉजिक को जो राशि मिली, वह पूरी तरह वैध चैनलों से थी और उस पर जीएसटी और आयकर भी अदा किया गया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया ने सीएमआरएल की ओर से दी गई यह जानकारी नहीं दिखाई कि भुगतान सेवाओं के बदले में किया गया था। विजयन का कहना है कि उनकी बेटी की कंपनी ने भी सेवाओं का विवरण जमा किया था।

टी वीणा पहले भी कई बार राजनीतिक विवादों में आ चुकी हैं। कॉलेज के दिनों से ही वह चर्चा में रही हैं। साल 2000 के आसपास उन्होंने तमिलनाडु के एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, जिस पर तब वाम दलों की आलोचना हुई थी क्योंकि वे उस समय निजी कॉलेजों के विरोध में थे।

स्नातक के बाद उन्होंने ऑरेकल कंपनी में काम किया और फिर 2012 में त्रिवेंद्रम की एक आईटी कंपनी RP टेकसॉफ्ट इंटरनेशनल की सीईओ बनीं। 2014 में उन्होंने यह पद छोड़ा और बेंगलुरु में एक्सालॉजिक नाम से अपनी खुद की कंपनी शुरू की।

2023 में आयकर विभाग की एक रिपोर्ट में सामने आया कि 2018 से 3 सालों में सीएमआरएल ने एक्सालॉजिक को करीब 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जबकि कोई सेवा नहीं दी गई थी। इसके बाद यह मामला केंद्रीय एजेंसियों के पास पहुंचा।

अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी टी वीणा के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रहा है। यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद शुरू हुई जो कोट्टायम जिला पंचायत सदस्य शोन जॉर्ज ने दी थी। उन्होंने ED से एक्सालॉजिक कंपनी की जांच की मांग की थी।

कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने SFIO केस में वीणा के खिलाफ अभियोजन की अनुमति दे दी है। वहीं, खनन कंपनी सीएमआरएल में कुल 182 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं का मामला भी उजागर हुआ है, जिसमें कई और लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

Next Story