Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल का नामांकन, वाल्मीकी और हनुमान का लिया आशीर्वाद

Nandani Shukla
15 Jan 2025 11:12 AM IST
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल का नामांकन, वाल्मीकी और हनुमान का लिया आशीर्वाद
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच त्रिकोणीय लड़ाई तेज होती जा रही है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे और परिणाम 8 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे। इस महत्वपूर्ण चुनावी प्रक्रिया के बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव जीतने के लिए लगातार नए-नए रणनीतिक कदम उठा रहे हैं।

केजरीवाल और उनकी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर कई नई योजनाओं और पैतरों का खुलासा किया है, ताकि दिल्ली की जनता को आकर्षित किया जा सके। इसी बीच AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने नामांकन दाखिल करने से पहले भगवान वालमीकी और हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि- AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अभी हम लोग भगवान वालमीकी का आशीर्वाद लेकर आ रहे हैं और अब हमने हनुमान भगवान का आशीर्वाद लिया है। अब मैं नामांकन करने जा रहा हूं..."खुफिया इनपुट के मद्देनजर उनके ऊपर हमले की आशंका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "जाको राखे साइयां मार सके कोय। भगवान मेरे साथ हैं।

Next Story