Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कैटरीना ने की पति की जमकर तारीफ, बताया अच्छा लिसनर, विक्की ने कैसे की कैटरीना की मदद?

Varta24Bureau
20 March 2025 7:51 AM
कैटरीना ने की पति की जमकर तारीफ, बताया अच्छा लिसनर, विक्की ने कैसे की कैटरीना की मदद?
x

मुंबई। बॉलीवुड के स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल फैन्स के काफी पसंदीदा हैं। दोंनो ने साल 2021 में शादी की थी और तब से ही दोंनो एक-दूसरे को खुलकर सपोर्ट करते हैं। हाल ही में कैटरीना ने पति की खूब तारीफ की और उन्हें अच्छा लिसनर बताया।


अपनी ब्यूटी ब्रांड की मीटिंग के दौरान कैटरीना ने अपने और विक्की के रिश्ते के बारे में बात की। कैटरीना ने पति की तारीफ करते हुए कहा कि विक्की उन्हें पूरा स्पेस देते हैं और उनकी इच्छाओं का भी पूरा ध्यान रखते हैं।


एक इवेंट के दौरान कैटरीना ने बताया था कि उनकी ब्यूटी ब्रांड ‘के ब्यूटी’ की ज्यादातर मीटिंग उनके घर में ही होती हैं। उन्होंने कहा कि जब भी मीटिंग होती तो विक्की कहते हैं कि फिर मैं पूरे दिन बाहर ही रहता हूं। ताकि कैटरीना बिना किसी परेशानी के काम कर सकें।


विक्की करियर ही नहीं बल्कि कैटरीने के निजी विकास में भी मदद करते हैं। कैटरीना ने बताया कि विक्की एक अच्छे लिसनर हैं और उन्होंने मुझे भी समझाया कि दूसरों को सुनना जरूरी है। कैटरीना ने हंसकर कहा कि शुरुआत में विक्की कहते थे, “मुझे भी बोलने दो।”

Next Story