Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कटरीना कैफ की बहन इसाबेल का बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म का टीजर हुआ जारी, जानें क्या होगा मूवी का नाम

Aryan
21 April 2025 8:30 PM IST
कटरीना कैफ की बहन इसाबेल का बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म का टीजर हुआ जारी, जानें क्या होगा मूवी का नाम
x
अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के टीजर को साझा किया है।

मुंबई। बॉलीवुड में अब एक और अभिनेत्री एंट्री लेने वाली है। दरअसल अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की फाइनली बॉलीवुड में एंट्री कर रही है। इसाबेल और अभिनेता पुलकित सम्राट की फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का टीजर आज जारी हो गया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। जो मई में रिलीज होने वाली है।


क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म के टीजर को देखने के बाद पता चलता है कि पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ स्टार इस फिल्म की कहानी दो अलग-अलग धर्मों और अलग-अलग देशों से आने वाले किरदारों के ऊपर है। जिसमें पुलकित के किरदार का नाम अमन है जो भारत का है और इसाबेल के किरदार का नाम नूर है, जो पाकिस्तान से आती है।


टीजर से यह साफ हो रहा है कि फिल्म की कहानी दो अलग-अलग धर्मों से आने के बावजूद प्रेम कहानी के मुकम्मल होने के ऊपर है। जारी हुए टीजर में कोई डायलॉग नहीं है। सिर्फ बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ दोनों कलाकारों का रोमांस नजर आ रहा है। फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।


पुलकित सम्राट ने साझा किया टीजर

अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के टीजर को साझा किया है। इस टीजर को साझा करते हुए पुलकित ने कैप्शन में लिखा है, 'दो आत्माएं, दो देश, एक प्रेम कहानी। सुस्वागतम खुशामदीद का टीजर हुआ जारी'। इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है।


'सुस्वागतम खुशामदीद' से इसाबेल का डेब्यू

कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ सुस्वागतम खुशामदीद से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। उनके डेब्यू की खबरें काफी समय से चल रही थी। फिल्म का एक टीजर इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी जारी हुआ था। लेकिन उसके बाद आंशका थी कि फिल्म ज्यादा कमाल नही कर पाएगी। हालांकि, अब फिल्म का फिर से नया टीजर जारी हुआ है। जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है। फैंस अब इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Next Story