
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- काशी हमार हौ, हम काशी...
काशी हमार हौ, हम काशी के हौ...वाराणसी में बोले पीएम मोदी, 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग का इलाज मुफ्त करने का किया ऐलान

वाराणसी। वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'काशी ने उज्जवल भविष्य बनाने की तरफ कदम रखे हैं। हमारी काशी अब पुरातन ही नहीं, प्रगतिशील है। मैं काशी के प्रेम का कर्जदार हूं। पीएम ने 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड, तीन भौगोलिक संकेत प्रमाण पत्र सौंपे और बनास डेयरी से जुड़े राज्य के डेयरी किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी हस्तांतरित किया।
पीएम ने परिवारवाद पर किया हमला
पीएम ने परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग सत्ता पाने के लिए खेल खेलते हैं। पीएम मोदी ने कहा 'हमरे परिवार के हमरे लोगन के हमार प्रणाम। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ।' उन्होंने कहा कि संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला। काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां इकट्ठी हुई है।
हर घर नल से जल पहुंचने का अभियान
पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं मेरी काशी प्रगतिशील भी है। पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है। काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं। कहा कि पूर्वांचल के अनेक हिस्सों में जुड़ी ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। कनेक्टिविटी को मजबूती देने वाले अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट गांव गांव, हर घर नल से जल पहुंचने का अभियान, शिक्षा स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र हर परिवार हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प। यह सारी बातें, यह सारी योजनाएं पूर्वांचल को विकसित पूर्वांचल बनाने की दिशा में मिल का पत्थर बनने वाली है। काशी के हर निवासी को इन योजनाओं से खूब लाभ मिलेगा। इन सभी विकास कार्यों के लिए बनारस के लोगों को पूर्वांचल के लोगों को मैं ढेर सारी बधाई देता हूं।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादन का देश
पीएम ने महिलाओं को कहा कि बोनस उपहार नहीं है। यह आप सब के मेहनत का फल है। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादन का देश है। पिछले 10 साल में 65 प्रतिशत की बढ़त हुई है। हमने पशुपालक को किसान क्रेडित कार्ड की सुविधा दी है। गांव-गांव घर -घर विकास हुआ है। पशुओं का मुफ्त इलाज हुआ है। दिल्ली मुंबई के बड़े -बड़े अस्पताल आज आपके पास है यही विकास है। यूपी के लाखों और वाराणसी के हजारों लोग इसका फायदा उठा चुके हैं । अब आपके इलाज की जिम्मेदारी हमारी है। 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग का इलाज मुफ्त में होगा, अब इलाज के लिए कर्ज की जरुरत नहीं है। आयुष्मान कार्ड के जरिए आपके इलाज का खर्च मुफ्त है। अब वाराणसी बहुत बदल गया, पहले छोटे छोटे त्योहार में भी जाम लग जाता था अब पूर्वांचल का फ्लाई ओवर बन गया है। अगले कुछ महीनों में रफ्तार भी बढ़ेगी और कमाई भी बढ़ेगा। वाराणसी के युवाओं को आगे बढ़ने में मौका मिलेगा। वाराणसी में स्टेडियम बन रहे हैं।