Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

करणी सेना की ‘स्वाभिमान रैली’ आज, आगरा में भारी पुलिस फोर्स हुई तैनात , जाने क्या है मांग

Aryan
12 April 2025 11:57 AM IST
करणी सेना की ‘स्वाभिमान रैली’ आज, आगरा में भारी पुलिस फोर्स हुई तैनात , जाने क्या है मांग
x
रैली के लिए लगभग 50,000 स्क्वायर मीटर के खेत को समतल कर सभा स्थल में तब्दील किया गया है।

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में आज शनिवार को करणी सेना ‘स्वाभिमान रैली करने जा रही है। जिसको लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अलर्ट है।

रैपिड फोर्स, पीएसी और भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज राणा सांगा जयंती पर आयोजित यह जनसभा एतमादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में हो रही है।

इसमें शामिल होने के लिए शुक्रवार रात से ही अलग-अलग जिले और शहरों से लोग पहुंचने शुरू हो गए है। इस रैली के लिए लगभग 50,000 स्क्वायर मीटर के खेत को समतल कर सभा स्थल में तब्दील किया गया है। इसमें हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।

क्या है करणी सेना की मांगें

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने प्रशासन को साफ तौर पर कहा है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अगला कदम वे खुद उठाएंगे। उनकी प्रमुख मांग यह है कि सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता समाप्त की जाए और उनकी संपत्तियों की जांच कराई जाएं। साथ ही करणी सेना कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस वापस लिए जाएं और रामजी लाल सुमन पर केस दर्ज किया जाएं।

रामजी लाल सुमन का विवादित बयान

सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने वक्फ विरोध के चलते कहा था कि बीजेपी के लोगों का एक तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है।भारत का मुसलमान बाबर को तो अपना आदर्श मानता है नहीं, वह तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। बाबर को लाया कौन था, रामजी लाल ने कहा था कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को आने का निमंत्रण दिया था। मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम राणा सांगा की औलाद हो। राणा सांगा की गद्दारी की चर्चा तो होती नहीं। इसी बयान के बाद से ही करणी सेना और हिंदू विश्व परिषद् के निशाने पर आ गए थे।

रामजी लाल के आवास पर की थी तोड़फोड़

करणी सेना ने 26 मार्च को रामजी लाल सुमन के आवास पर प्रदर्शन कर तोड़फोड़ की थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे। जिसके बाद 27 मार्च को आगरा के हरिपर्वत थाने में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे।

क्या है पुलिस की तैयारी

पुलिस किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए भारी सुरक्षा का इंतजाम कर रही है। एडीसीपी संजीव त्यागी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है और

अब तक 1300 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), आठ कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान और अधिकारी सभा स्थल से लेकर सुमन के घर तक के पूरे रूट पर तैनात किए गए हैं। ताकि किसी भी तरह की हिंसा और परेशानी ना हो।

सात थाना क्षेत्रों की सड़कें इस रूट से गुजरती हैं, जिन पर सीसीटीवी निगरानी और फिजिकल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। जवानों को अतिरिक्त लाठियां और हेलमेट भी वितरित किए गए हैं, और सुरक्षा वाहनों पर लोहे की जालियां लगाई गई हैं।

Next Story