
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- JP Ganga Setu: 3831...
JP Ganga Setu: 3831 करोड़ की लागत से बना बिहार का ये पुल तीन दिन भी नहीं टिका, आ गई दरार

पटना। बीहार से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, 9 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंगन घाट से दीदारगंज तक बने जेपी गंगा पथ (जेपी सेतु) का लोकार्पण किया था। यह पुल 3831 करोड़ रुपये की लागत से बना था। अब हैरानी की बात यह है कि उद्घाटन के महज तीन दिन बाद ही इस पुल में दरारें आ गई हैं।
सरकार पर उठ रहे सवाल
बिहार सरकार ने भारी तामझाम और सुरक्षा के बीच जेपी सेतु का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया था। हालांकि पुल की सड़कों में कुछ ही दिनों में दरारें आ गईं। इसके चलते सरकार पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। आम जानता और विशेषज्ञों का कहना है कि यह कार्य की गुणवत्ता में कमी की वजह से हुआ है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से सरकार ने पुल के उद्घाटन में जल्दबाजी की है। इसके अलावा निर्माण एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बता दें इंजीनियर्स की टीम ने ब्रिज में आई दरारों की जांच और मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी है और यहां वाहनों का आवागमन जारी है।
बिहार सरकार के मंत्री ने दी सफाई
जेपी सेतु में दरार की खबर आने के बाद बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें भी दरार के बारे में जानकारी मिली है। यह दरार नहीं है, बल्की दो पिलरों के जॉइंट के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, जो तकनीकी दृष्टिकोण से सामान्य है। उन्होंने आगे कहा कि पुल की संरचना को लेकर किसी तरह की गंभीर चिंता की बात सामने नहीं आई है, फिर भी एहतियातन जांच की जा रही है।