Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हालिया हिंसा के पीछे जिहादी तत्व! राष्ट्रपति शासन में कराए जाएं अगले साल विधानसभा चुनाव, बंगाल दंगों पर बोले शुभेंदु अधिकारी

Aryan
14 April 2025 5:45 PM IST
हालिया हिंसा के पीछे जिहादी तत्व! राष्ट्रपति शासन में कराए जाएं अगले साल विधानसभा चुनाव, बंगाल दंगों पर बोले शुभेंदु अधिकारी
x
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मांग की है कि अगले साल बंगाल विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन में कराए जाएं।

कोलकाता। बंगाल में वक्फ बिल को लेकर पिछले दिनों से माहौल काफी गरमाया हुआ है। ऐसे में बंगाल के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'हालिया हिंसा के पीछे जिहादी तत्व हैं। इन लोगों को खुला घुमने की मंजूरी मिली हुई है। हम उनका सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बराबरी का मुकाबला होना चाहिए। साथ ही यह मांग भी की चुनाव आयोग को गंभीरता से अगले साल विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन में कराने पर विचार करना चाहिए।'

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर बरसें

शुभेंदु ने बरसतें हुए कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। वह राज्य सरकार की नाकामी के कारण मुर्शिदाबाद, सुती, धुलियान, जंगीपुर और शमशेरगंज में अशांति और हिंसा है। शुभेंदु बोले कि मौजूदा सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर सकी और शांति व्यवस्था कायम नहीं रख सकी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मांग की है कि अगले साल बंगाल विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन में कराए जाएं।

क्या बोले शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'जब भी हिंदू अल्पसंख्यक हुए हैं तो उन्हें वोट देने से रोका गया है। पुलिस सत्ताधारी पार्टी के कैडर की तरह काम करती है। मुक्त और पारदर्शी चुनाव के लिए अगले साल विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन के तहत कराए जाने चाहिए।'

'हिंसा के पीछे जिहादी तत्व'

शुभेंदु मे कहा कि 'हालिया हिंसा के पीछे जिहादी तत्व हैं। इन लोगों को खुला घुमने की मंजूरी मिली हुई है। हम उनका सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बराबरी का मुकाबला होना चाहिए। चुनाव आयोग को गंभीरत से अगले साल विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन में कराने पर विचार करना चाहिए।'

गौरतलब है कि वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हो रहे प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं, जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं। मुर्शिदाबाद से सैंकड़ों लोग पलायन कर रहे है।

फिरहाद हकीम ने दिया जबाव

शुभेंदु अधिकारी के आरोपों पर टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने जबाव देते हुए कहा कि 'लोग बंगाल में ही रह रहे हैं, राज्य छोड़कर नहीं भाग रहे। प्रशासन सभी का ख्याल रख रहा है और हालात को सामान्य करने की कोशिश हो रही है। हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन पुलिस दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।'

Next Story