Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जसप्रीत बुमराह पीठ के चोट के कारण चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हुए, भारतीय क्रिकेट बॉलिंग अटैक पर पड़ा असर

Aryan
12 Feb 2025 9:40 AM IST
जसप्रीत बुमराह पीठ के चोट के कारण चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हुए, भारतीय क्रिकेट बॉलिंग अटैक पर पड़ा असर
x

नई दिल्ली। पाकिस्तान में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह के स्थान पर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। उधर यशस्वी जयसवाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है।

19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले भारत टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

टूर्नामेंट से पहले मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपडेटेड स्क्वॉड का एलान कर दिया। बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को रिजर्व के तौर पर रखा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ टीमों को फाइनल स्क्वॉड की सूची मंगलवार यानी 11 फरवरी तक सौंपनी थी। बीसीसीआई ने भी अपने फाइनल स्क्वॉड में दो बदलावों के साथ 15 सदस्यीय स्क्वॉड की सूची आईसीसी को सौंप दी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिछले महीने घोषित हुई भारत की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में बुमराह का नाम शामिल था, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए जो 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की अंतिम सीरीज है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और वह तभी से कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं। पीठ में चोट के कारण उन्हें फाइनल टीम में जगह नहीं मिली है।


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

रिजर्व: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

Next Story