Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

करुण नायर की आक्रामक बल्लेबाज़ी से बुमराह नाराज़, हार्दिक ने बीच-बचाव किया, रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया बनी चर्चा

DeskNoida
15 April 2025 3:00 AM IST
करुण नायर की आक्रामक बल्लेबाज़ी से बुमराह नाराज़, हार्दिक ने बीच-बचाव किया, रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया बनी चर्चा
x
मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे करुण नायर ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए बुमराह की गेंदों पर खुलकर रन बनाए, जिससे तेज़ गेंदबाज़ असहज हो गए।

आईपीएल 2025 में रविवार को खेले गए एक मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को मैदान पर गुस्से में देखा गया। आमतौर पर शांत और संयमित माने जाने वाले बुमराह का यह रूप काफी कम ही देखने को मिलता है। मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे करुण नायर ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए बुमराह की गेंदों पर खुलकर रन बनाए, जिससे तेज़ गेंदबाज़ असहज हो गए।

करुण नायर को दिल्ली ने इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान में उतारा था। उन्होंने आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी की और 40 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें बारह चौके और पांच छक्के शामिल थे। नायर ने बुमराह के खिलाफ काफी आक्रामक रुख अपनाया और पहली ही भिड़ंत में दो चौके जड़ दिए। इसके बाद उन्होंने अगले ओवर में भी छक्का और चौका लगाते हुए बुमराह पर दबाव बनाए रखा।

मैच के दौरान एक रन लेते समय नायर और बुमराह के बीच हल्का टकराव हो गया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बुमराह ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और नायर से कुछ तीखे शब्द कहे। नायर ने भी अपनी बात रखने की कोशिश की लेकिन बुमराह ने ध्यान नहीं दिया। मामला बढ़ता देख मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दोनों खिलाड़ियों के बीच दखल दिया और स्थिति को संभाला।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। उन्होंने बिना कुछ कहे ही अपने हावभाव से स्थिति पर व्यंग्य किया, जिसे कैमरों ने कैद कर लिया।

हालांकि, करुण नायर की शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 रन से मैच हार गई। यह टीम की सीजन की पहली हार रही।

Next Story