Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीठ की चोट से उभरने के बाद जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे, मैच से पहले जमकर अभ्यास किया

Aryan
7 April 2025 8:36 AM IST
पीठ की चोट से उभरने के बाद जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे, मैच से पहले जमकर अभ्यास किया
x

नई दिल्ली। पीठ की चोट से उभरने के बाद भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडिया से जुड़कर मैच खेलेंगे। मैच से पहले उन्होंने मैदान पर जमकर अभ्यास किया। बीसीसीआई की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है। जसप्रीत बुमराह के मुंबई से जुड़ने के बाद टीम में जान दिखेगी।

पीठ के चोट के कारण जसप्रीत बुमराह क्रिकेट मैदान से बाहर हो गए थे। उन्होंने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया था। चोट से उभरने के बाद बुमराह अब आरसीबी के खिलाफ मैच से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। भारत और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चार महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।


जनवरी 2025 से चोट के कारण बाहर चल रहे बुमराह आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए मुंबई टीम के साथ जुड़ गए हैं। मुंबई का सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से सामना होना है। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बुमराह इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे।




मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की अगुआई करने के साथ बुमराह से अब जून में इंग्लैंड दौरे पर जाने की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के अहम दौरे से पहले बुमराह आईपीएल में अपनी फिटनेस का स्तर परखने के लिए उत्सुक होंगे और अगले कुछ हफ्तों के दौरान बीसीसीआई के अधिकारी भी उनके कार्यभार पर भी नजर रखेंगे। बुमराह ने टीम के साथी और बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर की नकल करने के बाद दो छोटे-छोटे सत्र में गेंदबाजी की।

Next Story