
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Jammu-Kashmir: पहलगाम...
Jammu-Kashmir: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक की मौत, कई घायल, मोदी के कहने पर अमित शाह थोड़ी देर में रवाना होंगे पहलगाम

पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में कुछ आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 2 से 3 हमलावर पुलिस की वर्दी में थे। आतंकियों ने टूरिस्ट को निशाना बनाते हुए उसपर फायरिंग शुरू कर दी, फिलहाल जो जानकारी सामने एक की मौत हो गई और कई घायल हैं। बताया जा रहा है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ेगी।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीआरपीएफ की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम जाने वाले हैं।
स्थिति स्पष्ट होने पर आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन विवरणों में नहीं जाना चाहता। स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा। कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है।
पीएम मोदी ने गृह मंत्री से की फोन पर बात
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा। पीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है।
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर सेना प्रमुख से बात की। उन्होंने सेना के अभियानों की निगरानी की है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।