Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने छह साल बाद पेश किया पहला बजट, जानें बजट के अहम मुद्दे

Tripada Dwivedi
7 March 2025 2:36 PM IST
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने छह साल बाद पेश किया पहला बजट, जानें बजट के अहम मुद्दे
x

श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर का छह साल बाद पहला बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने इसे आर्थिक विकास के लिए एक रोडमैप और जनता की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिबिंब बताया।

विधानसभा में बजट पेश करते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विभिन्न क्षेत्रों में समर्थन के लिए धन्यवाद किया।

बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के सत्ता में आने के बाद यह पहला बजट है। 2018 में पीडीपी-बीजेपी सरकार के कार्यकाल में आखिरी बजट सत्र हुआ था। 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह पहला पूर्ण रूप से निर्वाचित सरकार द्वारा पेश किया गया बजट है। सीएम अब्दुल्ला ने बजट भाषण की शुरुआत एक फारसी कविता से की।

सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी चुनौतियां बहुत बड़ी हैं और सीमाएं कई हैं लेकिन हमें एकजुट होकर इनका सामना करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह बजट जनता के सपनों, भविष्य की जरूरतों और जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिबिंब होगा।

बजट की खास बातें

- पर्यटन के लिए 390.20 करोड़ रुपयों का प्रावधान

- 2.88 लाख युवाओं के लिए रोजगार सृजन

- कृषि के लिए 815 करोड़ रुपये का आवंटन

- 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा

- स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार (दो एम्स, 10 नए नर्सिंग कॉलेज)

- फिल्म नीति की शुरुआत (खेल और इको टूरिज्म का केंद्र बनाने का लक्ष्य)

Next Story