Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जयशंकर का पलटवार: राहुल गांधी के आरोपों को बताया झूठा, कहा- राहुल के आरोप देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचाते हैं

Tripada Dwivedi
3 Feb 2025 6:18 PM IST
जयशंकर का पलटवार: राहुल गांधी के आरोपों को बताया झूठा, कहा- राहुल के आरोप देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचाते हैं
x

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को डोलाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण हासिल करने के लिए अमेरिका भेजा था।

दरअसल, राहुल गांधी ने आज सोमवार को संसद के चालू बजट सत्र के तीसरे दिन लोकसभा सदन में कहा कि अगर हमारे देश के पास अच्छा मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम होता तो विदेश मंत्री को इतनी बार जाकर अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजपोशी में पीएम को शामिल कराने के लिए अनुरोध नहीं करना पड़ता। विदेश मंत्री को इतनी मेहनत न करनी पड़ती कि वो अमेरिका जाते और कहते कि प्लीज हमारे प्रधानमंत्री को कॉल करें। राहुल के इसी बयान पर विदेश मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला। मैं बिडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गया था। साथ ही हमारे महावाणिज्य दूतों की एक सभा की अध्यक्षता भी की। मेरे प्रवास के दौरान, आने वाले एनएसए-पदनाम ने मुझसे मुलाकात की। किसी भी स्तर पर पीएम के संबंध में निमंत्रण पर चर्चा नहीं की गई। यह सर्वविदित है कि हमारे पीएम ऐसे आयोजनों में शामिल नहीं होते हैं। वास्तव में, भारत का प्रतिनिधित्व आमतौर पर विशेष दूतों द्वारा किया जाता है। राहुल गांधी के झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है, लेकिन वे विदेश में देश को नुकसान पहुंचाते हैं।

Next Story